माथेरान टॉय ट्रेन में होगा विशेष एसी सैलून कोच

मध्य रेलवे अपने यात्रियों के लाभ के लिए माथेरान टॉय ट्रेन में एक विशेष एसी सैलून कोच संलग्न करेगा।  टॉय ट्रेन से जुड़ा एसी सैलून कोच आठ सीटों वाला कोच होगा और उसी दिन के लिए और साथ ही रात भर रहने के लिए नेरल से माथेरान और वापस आने के लिए बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। (Matheran toy train will have special AC saloon coach) 

ट्रेन का समय और एसी सैलून कोच के लिए शुल्क निम्नानुसार हैं

ट्रेन का समय

1)  नेरल से माथेरान

  • नेरल- सुबह 08.50 छुटेगी
  • माथेरान  - 11.30 पहुचेगी

2) नेरल से माथेरान

  • नेरल- सुबह 10.25 छुटेगी
  • माथेरान  - दोपहर 01.05 पहुंचेगी

3) माथेरान से नेरल

  • माथेरान से दोपहर 02.45 बजे छुटेगी
  • नेरल मे शाम 04.30 बजे पहुंचेगी

4) माथेरान से नेरल

  • माथेरान डिपो से  दोपहर 04.00 बजे छुटेगी  
  • नेरल मे शाम 06.40 बजे पहुंचेगी

यह भी पढ़े-  मढ़-वर्सोवा ब्रिज को मिली मंजूरी

अगली खबर
अन्य न्यूज़