एक इमारत ने रोका मेट्रो 3 का काम?

दक्षिण मुंबई के कालबादेवी इलाके के वेलकर स्ट्रीट में जैन भवन नाम की इमारत को मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से नोटीस दिया गया है जिसमें कहा गया है की इमारत बांद्रा- सिप्ज मेट्रो 3 के निर्माण कार्य में बाधा पैदा कर रहा है। जिसके जवाब में लोगों ने मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से स्पष्टीकरण मांगा है।

यह भी पढ़े- आरे में ही बनेगा मेट्रो3 का कारशेड, सितंबर से होगा काम शुरू

जैन भवन 4 मंजिला इमारत है। ये इमारत म्हाडा के अंतर्गत आती है। इस इमारत में 26 व्यावसायिक गाला धारक है। म्हाडा के अधिकारियों ने इस इमारत का दौरा कर इमारत की मरम्मत करने की सूचना 9 फरवरी 2017 को इमारत के सदस्यों को दी। जिसके बाद इमारत के लोगों ने अपनी और से पैसे मिलाकर और म्हाडा़ से मिले कुछ पैसे मिलाकर इमारत की मरम्मत का कार्य हाथ लिया। लेकिन एक महिने बाद 25 मई 2017 को मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से उन्हे यह नोटीस मिला। जिसके बाद मरम्मत के कार्य को तुरंत ही रोक दिया गया है।

यह भी पढ़े- मेट्रो3 के लिए बेस्ट की बसों के रूट में बदलाव, शिवसेना का विरोध

इमारत के व्यवसायियों का कहना है की जब ये इमारत मेंट्रो कार्य में बाधा पैदा कर रही थी तो इसकी सूचना उन्हे पहले क्यो नहीं दी गई थी। स्थानिक व्यवसायियों और म्हाडा की ओर से कुल मिलाकर 17 लाख रुपये की मरम्मत का कार्य हाथ में लेने के बाद इस तरह की सूचना क्यो दी जा रही है।

जैन भवन इमारत के सह मालिक हिराचंद जैन का कहना है की वो इस बाबत सीएम को पत्र लिखकर इस मामले में दखल देने की मांग करेंगे।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़