Advertisement

आरे में ही बनेगा मेट्रो3 का कारशेड, सितंबर से होगा काम शुरू


आरे में ही बनेगा मेट्रो3 का कारशेड, सितंबर से होगा काम शुरू
SHARES

मेट्रो-3 के लिए बनने वाले कारशेड को आखिरकार मंजूरी मिल ही गयी। कारशेड आरे में ही बनेगा। इसे बनाने के लिए मेसर्स सैम बिल्टवेल प्रा.लि नामकी कंपनी को ठेका दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दो महीने में यानी सितंबर तक कार्य शुरू हो जाएगा।

गुरूवारी एमएमआरसीचे संचालक (प्रकल्प) एस. के. गुप्ता ने बताया कि एमएमआरसी की घोषणा के बुताबिक आरे में ही मेट्रो-3 का कारशेड बनेगा। 33.5 किमी लंबे कुलाबा-बांद्रा-सिप्ज रूट पर चलने वाले मेट्रो-3 के एक स्टेशन जेवीएलआर आरे में ही बनेगा। हालांकि कई पर्यावरण प्रेमियों और एनजीओ ने इस कारशेड के विरोध में एनजीटी में गुहार लगायी है बावजूद इसके एमएमआरसी अपनी बात पर अड़ा रहा और कारशेड के लिए कंपनी को ठेका दे ही दिया गया।

मार्च में कारशेड के लिए टेंडर निकला गया था, और जिस सैम बिल्टवेल कंपनी को ठेका दिया गया है उसी ने दिल्ली मेट्रो और लखनऊ मेट्रो के लिए भी कारशेड का निर्माण किया है।

मेट्रो-3 के लिए सरकार की तरफ से कुल 33 हेक्टेयर जमीन एमएमआरसी को दिया गया है, जिस पर 25 हेक्टेयर पर कारशेड और 3 हेक्टेयर पर मेट्रो की लाइन बनेगी जबकि 5 हेक्टेयर की जगह पर ग्रीन जोन विकसित की जाएगी।

गुप्ता ने बताया कि कारशेड को कम से कम जगह में बनाने की कोशिश की जायेगी और अधिक से अधिक जमीन पर ग्रीन जोन का निर्माण किया जायेगा।

जब मुंबई लाइव ने इस कारशेड को एनजीटी के द्वारा रोक लगाने से संबंधित सवाल गुप्ता से पूछ तो गुप्ता ने यह सभी दावे को गलत बताया और पर्यावरण संगठनो द्वारा गलत सुचना देने का आरोप लगाया।

एमएमआरसी के इस तथ्य को गलत बताते हुए वनशक्ति प्रकल्प के संचालक स्टालिन दयानंद ने एनजीटी के द्वारा इस कार्य पर रोक लगाने की बात कही और आदेश की प्रति भी पास होने की दावा किया। स्टालिन ने एमएमआरसी पर झूठे प्रचार करने का भी आरोप लगाया।


इस तरह होगा कारशेड

33 हेक्टेयर जमीन में से 25 हेक्तेयार पर होगा कारशेड का निर्माण  

मे. सॅम (इंडिया) बिल्टवेल कंपनीला को ठेका

सितंबर से होगा काम शुरू

30 महीने में होगा कार्य पूरा

328 रुपए होगी लागत

कारशेड सहित वर्कशॉप, मेट्रो स्टेशन, सबवे का भी होगा निर्माण  

वर्कशाॅप में इन्स्पेक्शन्स, मेन्टनन्स का भी होगा समावेश

ट्रेनों को धोने की भी व्यवस्था

ट्रेनिंग सेंटर, ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर भी बनेंगे

सौर ऊर्जा प्रकल्प, एलईडी लाईट सहित इको फ्रेंडली होगा कारशेड


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 

 






.

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें