लोअर परेल ब्रिज हुआ बंद, चालू हुए 'वैकल्पिक' मार्ग

  • संतोष तिवारी & अतुल चव्हाण
  • सिविक

रेलवे और बीएमसी के अधियकारियों द्वारा निरीक्षण करने पर लोअर परेल रेलवे स्टेशन से सट कर बने वाहन ब्रिज को खतरनाक बताया जिसके बाद उसे वाहनों और आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया। बताया जाता है कि इस ब्रिज में जो लोहे के ग्रिल लगे हैं वे जंग से काफी पतले हो गए हैं जो कभी भी गिर सकते हैं। मरम्मत कार्य के चलते अब यह ब्रिज कुछ समय के लिए बंद रहेगा। यही नहीं प्रशासन की तरफ से वाहनों के रुट में कुछ बदलाव भी किया गया है।

शुरू किये गए वैकल्पिक मार्ग 

 इस ब्रिज को बंद करने के बाद अब करी रोड रेलवे स्टेशन के सामने वाले ब्रिज को लालबाग दिशा और एनएम जोशी दिशा की  तरफ खोल दिया गया है साथ ही फीनिक्स मॉल और कमला मिल कंपाउंड की तरफ जाने वाले रास्ते को भी वाहनो के लिए खोल दिया गया है।

एलफिंस्टन यानि प्रभादेवी रेलवे स्टेशन के गणपतराव कदम मार्ग से वर्ली नाका जाने वाले मार्ग के साथ लोअर परेल ब्रिज के नीचे भाजी मार्किट से भी वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है। लोअर परेल रेलवे स्टेशन से करी रोड जाने के लिए एनएम जोशी ब्रिज के दाहिने तरफ से आने जाने की व्यवस्था की गयी है।

यह भी पढ़ें: लोअर परेल ब्रिज बंद होने से लोगों को हो रही है अच्छी खासी परेशानी!

अगली खबर
अन्य न्यूज़