parel fire- डिवेलपर अब्दुल रज्जाक सुपारीवाला गिरफ्तार

  • नितेश दूबे & सूरज सावंत
  • सिविक

बुधवार को परले के क्रिस्टल इमारत में लगी आग में चार लोगों की मौत हो गई थी तो वही कई लोगों को गंभीर हालत में इमारत से बाहर निकाला गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए - डिवेलपर अब्दुल रज्जाक सुपारीवाला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने डिवेलपर अब्दुल रज्जाक सुपारीवाला को 27 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

यह भी पढ़े- Exclusive: टीवी शो ‘नमूने’ को 'आयुका' ने थमाया 50 लाख का नोटिस

क्रिस्टल टॉवर में हुए इस हादसे में पुलिस ने आईपीसी की धारा 304, 336, 337, 338 के तहत केस रजिस्टर किया है। इसके साथ ही आरोपी पर महाराष्ट्र फायर प्रिवेन्शन एंड लाइफ सेफ्टी ऐक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। आग की घटना के बाद फिलहाल बिल्डिंग में बिजली और पानी की सप्लाई रोक दी गई है।

यह भी पढ़े- Parel Fire: ...और बबलू के जिंदगी की आखिर बकरीद हुई साबित

स्थानिय लोगों का कहना है की आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है। इस इमारत का निर्माण पांच साल पहले इमारत द्वारा किया गया था। बिल्डर ने बिना ओसी लिए ही इस फ्लैट को लोगों को दे दिया था। इसके साथ ही फायर इक्वीपमेंट भी नहीं लगाया था। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़