Advertisement

parel fire: ...और बबलू के जिंदगी की आखिरी बकरीद हुई साबित


parel fire: ...और बबलू के जिंदगी की आखिरी बकरीद हुई साबित
SHARES

बुधवार 22 अगस्त का दिन क्रिस्टल टावर वालों के लिए बेहद ही बुरा साबित हुआ। क्रिस्टल टावर में शार्ट सर्किट से आग लगने से एक महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई। महिला का नाम शुभदा शिर्के (62) था तो अन्य तीनों के नाम बबलू शेख (36), अशोक संपत और संजीव नायर है। बबलू और अशोक की मौत का कारण जान कर आपभी दांतों तले उंगली दबा लेंगे।

साबित हुई जिंदगी की आखिरी ईद 
बबलू के लिए 2018 का ईद आखिरी साबित हुआ। बबलू क्रिस्टल टावर के सामने स्थित बिल्डिंग में रहता था। क्रिस्टल में रहने वाले अपने परिजनों को बबलू ईद की मुबारकबाद देने गया था। वह जैसे ही 12 वीं मंजिल पर पहुंचा वैसे ही आग लग गयी। यह सब इतना जल्दी हुआ कि बबलू को भागने का मौका ही नहीं मिला और दम घुटने से उसकी मौत हो गयी। उसकी लाश सीढ़ियों पर मिली।

मां-बाप को बचाने के चक्कर में हुई मौत 

ठीक ऐसा ही अशोक सम्पत के साथ भी हुआ। अशोक भी क्रिस्टल के सामने वाली बिल्डिंग में रहते थे, उन्हें जैसे ही पता चला कि क्रिस्टल में आग लगी है वे अपने माता पिता को बचाने निकल पड़े, जिनका फ़्लैट 16वीं मंजिल पर स्थित था। दमकल कर्मियों के लाख मना करने के बाद भी किसी तरह से अशोक संपत बिल्डिंग में दाखिल हो गए और लिफ्ट से 16वीं मंजिल पर जाने लगे, लेकिन लिफ्ट बीच में ही अटक गयी और अशोक की लिफ्ट के अंदर ही दम घुटने से मौत हो गयी।


लिफ्ट में मिली दो लाश 
एक चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब लिफ्ट में दो लाश मिली। पुलिस ने दांत और बेल्ट के आधार पर पहली लाश की पहचान अशोक संपत के रूप में की जबकि दूसरी लाश के पास से एक आईडी कार्ड मिला है जिस पर किसी संजीव नायर का नाम लिखा है। संजीव के बारे में पुलिस और भी जानकारी जुटा रही है। 

इस आग में जख्मी कुल 21 लोगों को केईएम अस्पताल में दाखिल कराया गया है जिसमें 16 पुरुष और 5 महिला शामिल हैं। दो लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिन्हें उपचार के बाद घर जाने की अनुमति दे दी गयी। बाकी घायलों को भी शाम तक छुट्टी दे दी जाएगी।

डॉ अविनाश सुपे, डीन, केईएम हॉस्पिटल

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें