घाटकोपर में पाइप लाईन फूटी


घाटकोपर के असल्फा इलाके  में 72 इंच पानी की लाइन (Ghatkopar water pipe line burst) फट गई है और सड़क नदी जैसी हो गई है।  इस पाइप लाइन के  के फटने से इलाके में  पानी की तेज फुहार दिखाई दे रही  है।  इसका बहाव इतना तेज था कि कई बाइक, आसपास के घरों और दुकानों का सामान बहा ले गया।

घाटकोपर के असलफा इलाके में ये पाइप लाइन लगभग ब्रिटिश कल की पाइप लाइन हैं। यह पाइप लाइन  72 इंच मोटी है। ब्रिटिश काल की पाइप लाइन होने के कारण इस इलाके में पाइप फुटने की घटनाएं होती रहती है। 

 30 दिसंबर की रात  ये पाइप लाइन अचानक फट गई। इस जलमार्ग से पानी से बाहर आने वाले कई घर, परिवेश और सड़कें पानी के नीचे डूब गईं। पानी का दबाव इतना ज्यादा था की 10 फुट तक पानी की बौछार देखी जा सकती है। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़