पोईसर नदी का होगा चौड़ीकरण, गहरीकरण!

पोयसर नदी (Poisar river) का चौड़ीकरण और गहरीकरण  (widened and deepened)किया जाएगा। पश्चिम रेलवे क्षेत्र में मलाड कुरार पुलिया से कांदिवली पूर्व (Malad Kurar culvert to Kandivali East in the Western Railway zone) तक नदी को चौड़ा और गहरा किया जाएगा। इस कार्य से कांदिवली का हनुमान नगर (Hanuman Nagar area of Kandivali) क्षेत्र बाढ़  (Flood free) मुक्त हो जायेगा। इस कार्य पर विभिन्न करों सहित 4 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च होंगे। इस प्रस्ताव को प्रशासन ने मंजूरी दे दी है। (Mumbai civic news)  

घनी आबादी वाला हिस्सा

हनुमान नगर कुरार पुलिया से कांदिवली पूर्व पश्चिम रेलवे क्षेत्र का एक घनी आबादी वाला हिस्सा है। चूंकि यह क्षेत्र निचला इलाका है, इसलिए पिछले कुछ वर्षों से यहां भारी बारिश  (Mumbai rains) के दौरान बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है। इस स्थिति से नागरिको को काफी दिकत्तो का सामना करना पड़ता है। स्थानीय विधायक अतुल भातखलकर (MLA Atul Bhatkhalkar) ने मनपा प्रशासन  (BMC) से इससे निजात पाने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया है।   (Mumbai news) 

इस पर संज्ञान लेते हुए कांदिवली आर दक्षिण बीएमसी विभाग ने  पोयसर नदी को  विकसित करने का निर्णय लिया है। इस कार्य से नदी किनारे की कुछ झोपड़ियाँ प्रभावित होगी। इन झोपड़ी धारकों को वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराकर प्रभावित झोपड़ियों को तोड़ दिया गया है।

इन झोपड़ियों की खाली जगह पर 300 मीटर लंबी सुरक्षा दीवार का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। सुरक्षा दीवार के निर्माण से हनुमान नगर क्षेत्र को बरसात के दौरान जलजमाव से मुक्ति मिलेगी।

यह भी पढ़े-  मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड कॉरिडोर पर 100 किलोमीटर का वायाडक्ट पूरा

अगली खबर
अन्य न्यूज़