सीएसटी पर सेल्फी लेले रे...

मुंबई - छत्रपति शिवाजी टर्मिनस व बीएमसी मुख्यालय की इमारत ये दोनों ऐतिहासिक इमारतें हैं, इन इमारतों के सामने पर्यटक अक्सर सेल्फी निकालते नजर आते हैं। अब बीएमसी ने यहां पर स्वतंत्र सेल्फी पॉइंट बनाने का निर्णय लिया है। इसके बनने से पर्यटकों को सेल्फी निकालने में काफी आसानी होगी। इस काम में लगभग 80 लाख 45 हजार 208 रूपए का खर्च आने वाला है। इस प्रस्ताव को बुधवार को स्थायी समिति की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। बीएमसी का मानना है कि सेल्फी लेने के चक्कर में कई बार यात्री घटना के शिकार हो जाते हैं। इसलिए स्वतंत्र सेल्फी पॉइंट बनाने का निर्णय लिया गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़