जीएसटी काउंसिल का अहम फैसला,सैनेटरी नेपकिन पर जीएसटी नहीं!

शनिवार को जीएसटी काउंसिल की 28वीं बैठक मे कई अहम फैसले किये गए। इस बैठक में महिलाओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया। जीएसटी से सैनेटरी नैपकिन को बाहर कर दिया गया है। यानी अब सैनेटरी नैपकिन पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इससे पहले इस पर 12 प्रतिशत टैक्स लगता था।

रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया सरल

इसके साथ ही जीएसटी काउंसिल ने 28% स्लैब से कई वस्तुओं की दर में कमी को मंजूरी दे दी है। वहीं परिषद ने सरल रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को भी मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़े-  भायखला जेल फ़ूड पॉइजनिंग: अब सभी की स्थिति स्थिर

बम्बू फ्लोरिंग पर जीएसटी दर को घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया है।  अब 5 करोड़ रुपए या ऊपर के टैक्स पेयर हो हर महीने रिटर्न फाइल करना होगा। चीनी पर सेस लगाने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ। काउंसिल ने जीएसटी कानून में प्रस्तावित 46 बदलावों को मंजूरी दे दी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़