आंदोलन पर लगाम लगाने के लिए गुजरात से दूध मंगा रही है फडणवीस सरकार

स्वाभिमानी शेतकरी संगठन और दूध उत्पादकों द्वारा दूध के दाम बढ़ाने को लेकर जारी आंदोलन को देखते हुए सरकार अब पश्चिम रेलवे की सहायता ले रही है। मुंबई में दूध की कमी न हो इसीलिए सरकार अब गुजरात से 59440 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल पैसेंजर ट्रेन से दूध मंगाएगी। पश्चिम रेलवे ने भी सरकार के इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।

इस पैसेंजर ट्रेन से 44 हजार लीटर क्षमता वाले कंटेनर को जोड़ा गया है। इस तरह से कुल 12 कंटेनरों को इन ट्रेनों से जोड़ कर गुजरात से मुंबई दूध जाएगा।

 राज्य सरकार की तरफ से गुजरात से 25 टैंकर दूध मुंबई-अहमदाबाद मार्ग से लाया जा रहा था लेकिन आंदोलनकर्मियों को देखते हुए यह संभव नहीं हो सका। स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष सांसद राजू शेट्टी खुद सड़क पर उतर कर इन टैंकरों को आगे जाने से रोक दिया। पिछले दो दिनों से जारी यह आंदोलन अब और भी जोर पकड़ने लगा है।

यह भी पढ़ें: मुंबई: दूध वितरित करने वाली गाड़ियों को मुंबई पुलिस दे रही सुरक्षा 

अगली खबर
अन्य न्यूज़