सुबोध जायसवाल मुंबई के नये पुलिस कमिश्नर!

मौजूदा पुलिस कमिशन्र कमिश्नर दत्ता पड़सलगीकर को पुलिस महासंचालक के पद पर पदोन्नती मिलने के बाद आईपीएस सुबोध जायसवाल को मुंबई पुलिस का नया कमिश्नर घोषित किया गया। आपको बता दे की पुलिस महासंचालक पद से सतीश माथुर सेवानिवृत्त हुए है जिसके बाद दत्ता पड़सलगीकर को इस पद के लिए पदोन्नती दी गई है।

यह भी पढ़े- घाटकोपर विमान हादसा: UY कंपनी का लाइसेंस रद्द करो - नवाब मलिक

अपने 36 साल की बेदाग सेवा के बाद उन्हे ये पदोन्नती दी गई। आपको बता दे की दत्ता पड़सलगीकर अगस्त में पुलिस की सेवा से सेवानिवृत्त हो जाएंगे, लेकिन सुत्रों का कहना है की सरकार उन्हे 6 महीने की अतिरिक्त अवधी दे सकती है।

यह भी पढ़े- जीएसटी को एक साल पूरा- क्या सही कदम साबित हुआ जीएसटी?

सुबोध जायसवाल वर्तमान में भारतीय खुफिया एजेंसियों रॉ में काम कर रहे हैं।1985 बैच के आईपीएस अधिकारी सुबोध जयसवाल ने 2002-2003 में तेलगी और 2006 मालेगांव विस्फोट के मामले में नकली स्टाम्प पेपर घोटाले की जांच की। वह पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त थे जब भाजपा नेता प्रमोद महाजन को उनके भाई ने गोली मार दी थी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़