Advertisement

घाटकोपर विमान हादसा: UY कंपनी का लाइसेंस रद्द करो - नवाब मलिक


घाटकोपर विमान हादसा: UY कंपनी का लाइसेंस रद्द करो - नवाब मलिक
SHARES

गुरूवार को घाटकोपर में हुए विमान हादसे के बाद अब विमान कंपनी पर राजनीतिक दल सवाल उठा रहे हैं। एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने मांग की है कि मामले की जांच की जाए और विमान कंपनी UY का लाइसेसं रद्द किया जाए।

रद्द हो कंपनी का लाइसेंस 
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि इस कंपनी को मात्र चार साल का अनुभव है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे के लिए इसी कंपनी के विमान को हायर किया गया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री दो बार हादसे का शिकार होते होते बचे।
मालिक ने कहा कि गुरुवार को इसी कंपनी का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस कंपनी ने यूपी से इस भंगार हो चुके विमान को ख़रीदा था, अगर कोई भंगार खरीदकर विमान चला रहा है तो यह विषय गंभीर है। मलिक नेसवाल उठाया कि इसकी पहले जाँच क्यों नहीं हुई?

कंपनी ने बनाया था दबाव 
आपको बता दें कि विमान की कैप्टन मारिया झुबैर के पति प्रशांत कथूरिया ने पत्रकारों से बात करते हुए यह कहा था कि उनकी पत्नी मारिया ने उन्हें फोन कर यह कहा था कि ख़राब मौसम होने के बावजूद कंपनी के अधिकारी विमान टेस्टिंग के लिए दबाव बना रहे हैं और टेस्टिंग के दौरान ही यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें: घाटकोपर में चार्टड प्लेन गिरा, पांच लोगों की मौत!

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें