सुप्रीम कोर्ट में हेमंत करकरे की हत्या की फिर से जांच कराने की याचिका खारिज!

  • मुंबई लाइव टीम & नितेश दूबे
  • सिविक

महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख रहे हेमंत करकरे की मौत की दोबारा जांच करने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में पूर्व आईजी की ओर से याचिका दायर कर करकरे की मौत की जांच दोबारा करवाने की मांग की गई थी।

पूर्व आईजी ने दायर की थी यचिका

पूर्व आईजी की ओर से दायर याचिका में कहा गया था कि करकरे की पाक आतंकियों ने हत्या नही बल्की उनकी मौत साजिश के तहत हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में आतंकियों को गिरफ्तार करने के बाद फांसी तक की सजा हो चुकी है।

यह भी पढ़े- जिओ का एक और ऑफर, 501 में Jio Phone 2!

इससे पहले भी बिहार के पूर्व विधायक राधाकांत यादव ने उनकी मौत की जांच की मांग की थी। इस याचिका में आरोप लगाया गया था कि 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले के दौरान करकरे की मौत की साजिश दक्षिणपंथी चरमपंथियों द्वारा रची गई थी। लेकिन न्यायालय ने सभी याचिकाओं का निपटारा कर दिया है।

यह भी पढ़े- बड़े ही काम का है WhatsApp का ये फिचर, अब ऐडमिन की मर्जी के बगैर ग्रुप में मैसेज नहीं भेज सकता कोई भी मेंबर

आपको बता दें कि साल 2008 में पाकिस्तानी आतंकियों ने मुंबई में हमला किया था, जिसमें एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे की मौत हो गई थी। उस हमले में एक पाकिस्तानी आतंकी कसाब पकड़ा गया था जिसे दोषी मानते हुए कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी। कसाब को फांसी भी दे दी गई थी।


अगली खबर
अन्य न्यूज़