Advertisement

बड़े ही काम का है WhatsApp का ये फिचर, अब ऐडमिन की मर्जी के बगैर ग्रुप में मैसेज नहीं भेज सकता कोई भी मेंबर

इस बदलाव के साथ WhatsApp अफवाहों पर भी कंट्रोल रख सकता है।

बड़े ही काम का है WhatsApp का ये फिचर, अब ऐडमिन की मर्जी के बगैर ग्रुप में मैसेज नहीं भेज सकता कोई भी मेंबर
SHARES

WhatsAppअपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर ला रहा है। इस फीचर में ग्रुप ऐडमिन को ग्रुप कंट्रोल करने का अधिकार मिल जाएगा यानी ऐडमिन की मर्जी के बगैर ग्रुप में कोई भी मेंबर मेसेज नहीं कर पाएगा। इस फिचर के सहारे WhatsAppअफवाहों पर भी कंट्रोल रख सकता है। आपको बता दे की पिछलें कुछ दिनों में WhatsApp पर अफवाह फैलने के कारण 10 लोगों की मौत हो गई है।


एडमिन ही कर सकता है फैसला
इस नए फीचर से किसी भी ग्रुप का ऐडमिन यह तय कर सकता है कि सभी लोग ग्रुप में मेसेज कर सकते हैं या नहीं। यानी की अगर आप किसी ग्रुप के मेंबर है तो बीना एडमिन की मर्जी आप ग्रुप में कोई भी मैसेज नहीं भेज सकते है।

यह भी पढ़े- सीपी ऑफिस के बाहर गिरा पेड़, पुलिस के दो वाहन क्षतिग्रस्त

कैसे करें एक्टिव

सबसे पहले Group Settting में जाए

Group Setttingमेें जाने के बाद आपको Edit Group Info, Send Messages, Edit Group admins नाम के तीन ऑप्शन मिलेंगे।
इनमें से आप Send Messages पर क्लिक करें।

इसके बाद एक नया पॉपअप खुलेगा जिसमें All participants और Only Admins के दो ऑप्शन होंगे।

अगर आप चाहते हैं कि ग्रुप में हर मेंबर मेसेज करे तो आप All participants पर क्लिक करें और अगर आप चाहते हैं कि ग्रुप में सिर्फ ऐडमिन ही मेसेज कर सके तो आप Only Admins पर क्लिक करें।


Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें