प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले

महाराष्ट्र में  प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले की पहली बहुचर्चित सूची जारी कर दी गई है। गुरुवार को 22 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए।  बीएमसी के अडिशनल कमिश्नर प्रवीण दराडे को पुणे स्थित समाज कल्याण में बतौर कमिश्नर भेज दिया गया है और उनकी जगह पर पी.वेलरासू को बीएमसी का अडिशनल कमिश्नर नियुक्ति किया है। 

दराडे की पत्नी पल्लवी को भी उनके मूल विभाग में जल्द ही भेजने की खबर आ रही है। मंत्रालय में सूचना और जनसंपर्क विभाग के महानिदेशक आईपीएस ब्रिजेश सिंह की जगह सिंधुदुर्ग के जिलाधिकारी डी डी पांढरपट्टे को लाया गया है। अगली सूची भी जल्द आने की उम्मीद जताई जा रही है।

अधिकारी के नाम

नया विभाग

प्रवीण दराडे

 कमिश्नर, समाज कल्याण विभागसमाज कल्याण विभाग
पी.वेलूरासू,  

अडिशनल कमिश्नर, बीएमसी

जे. मुखर्जी

अपर मुख्य सचिव, अल्पसंख्यक विभाग

एस.ए.तागडे

 प्रधान सचिव, वस्त्रोद्योग

डॉ. के.एच.गोविंदराज

अडिशनल कमिश्नर, एमएमआरडीए

बी. वेणुगोपाल रेड्डी

प्रधान सचिव, वन

राजीव जलोटा

अपर मुख्य सचिव, ग्राम विकास

संजीव कुमार

 कमिश्नर, विक्री कर

असीम गुप्ता

प्रधान सचिव, ऊर्जा

अगली खबर
अन्य न्यूज़