Updated list-दहिसर , बोरिवली, कांदिवली और मलाड में कोरोना मरीजों की संख्या

मुंबई(mumbai) सहित पूरे महाराष्ट्र ( maharashtra) में कोरोना वायरस ( corona virus) से प्रभावित मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। मुंबई के पश्चिमी उपनगर में कोरोना संक्रमितों की मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीएमसी ( bmc)  और पुलिस प्रशासन ( police) इन इलाको में सख्ती से लॉकडाउन के नियमो का पालन करवा रही है।

मुंबई के पश्चिमी उपनगर में बोरिवली में कोरोना के मरीजों की मिलने का सिलसिला सबसे ज्यादा है।  इसके साथ ही मलाड में पश्चिमि उपनगर में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज है।  

उपनगर से  मलाड में सबसे ज्यादा मरीज

बीएमसी( bmc) द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक 11 अगस्त तक  मलाड ( malad) में कुल 7454 लोग कोरोना के शिकार हुए है। वही दहिसर( dahisar)  में   11 अगस्त तक  तक 3133  कोरोना के मरीज सामने आए है। बोरीवली( borivali)  में  11 अगस्त तक  कोरोना मरीजो( coronavirus)  की कुल संख्या  6303   तक पहुंच गई है। 11अगस्त  तक कांदिवली में ( kandivali)   कोरोना  मरीजों की कुल संख्या 5728 तक पहुंच गई है। 

यह भी पढ़ेमुंबई से भी चलेंगे प्राइवेट ट्रेन

अगली खबर
अन्य न्यूज़