सोने की मुर्गी है IPL, खिलाड़ी सहित BCCI और IT की भी भर रही हैं तिजोरी

आईपीएल को लेकर गाहे बगाहे चाहे जो भी सवाल भी उठते रहे हो लेकिन आईपीएल बीसीसीआई और सहित खिलाडियों और इनकम टैक्स के लिए सोने की मुर्गी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने लगभग 3600 करोड़ रूपये का इनकम टैक्स भरा है।

टाइम्स आॅफ इंडिया की खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने यह टैक्स 2008 से लेकर अभी तक के वित्तीय वर्ष में भरी हैं। शुरू में जब आईपीएल शुरू नहीं हुआ था तो उस समय आयकर विभाग को छूट मिली थी लेकिन जब आईपीएल शुरू हुआ तो इसकी कमाई को देखते हुए आयकर विभाग की अभी आँखे चौंधियां गईं। इसके बाद आईपीएल को एक व्यावसायिक गतिविधि करार दे दिया गया।

सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई ने आईपीएल से अभी तक करीब 12 हजार करोड़ रुपए की कमाई कर ली। इसका मतलब पिछले दस सालों में आयकर विभाग को करीब 3600 करोड़ रुपए टैक्स के रूप में मिले होंगे यानी 360 करोड़ रुपए हर साल।

आपको बता दें कि आयकर विभाग बीसीसीआई से 30 फीसदी के हिसाब से टैक्स वसूलता है। इसके विरोध में बीसीसीआई ने आयकर अपीलीय ट्राइब्यूनल ने चुनौती दी और अपने आप को गैर लाभकारी संस्था बताते हुए टैक्स में छूट देने की मांग की। यही नहीं मुंबई हाईकोर्ट में इस बाबत बोर्ड ने एक याचिका भी दायर की है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़