IPL 13: CSK के 12 सदस्य हुए कोरोना संक्रमित, खेलने के लिए दुबई पहुंची है टीम

Represenative image of the team
Represenative image of the team

IPL शुरू होने से पहले ही CSK के प्रशंसको को झटका लगा है। बताया जा रहा है कि, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली आईपीएल (IPL) टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के एक खिलाड़ी और 12 स्टाफ मेंबर्स कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं। हालांकि जो लोग कोरोना से पीड़ित हुए हैं अभी तक उनका नाम जारी नही किया गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि, इसमें एक तेज गेंदबाज के अलावा सीएसके टीम मैनेजमेंट के सीनियर ऑफिशियल और उनकी पत्नी के और सोशल मीडिया टीम से जुड़े दो मेंबर्स भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि इस साल कोरोनो वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के कारण तेरहवें सीजन का आयोजन भारत मे रद्द कर दिया गया। इसके बाद आयोजकों ने हाल ही में यूएई में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय लिया।

सूत्रों के अनुसार, सभी संक्रमितों को आईसोलेट (isolated) करने का निर्णय लिया गया है।

साथ ही इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं।कि, CSK के खिलाड़ियों ने चेन्नई में एक शिविर में अभ्यास किया था, उनके वहीं संक्रमित होने की खबर आ रही है।

मैच अगले 22 दिनों में शुरू होने वाले हैं और सभी टीमें टूर्नामेंट के लिए यूएई (UAE) के लिए उड़ान भर रही हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने हाल ही में मैच से पहले यूएई (UAE) की यात्रा की।  

CSK टीम सदस्यों के कोरोना संक्रमित की खबर आने के बाद अब अन्य टीम भी चौकन्ना हो गई है।  

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूएई में पहुंच रहे आईपीएल (IPL) की सभी टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को ट्रेनिंग में शामिल होने से पहले 7 दिन क्वारंटाइन किया जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स (CKS) की टीम भी 21 अगस्त को पहुंचीं थी, उसके बाद उसे भी छह दिन के लिए अलग किया गया था, लेकिन अब कोरोना संक्रमित आने के बाद पूरी टीम को फिर से एक हफ्ते के लिए क्वारंटाइन करने का निर्णय लिया गया है।

गौरतलब है कि आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होने वाला है। मैचों का नया कार्यक्रम बीसीसीआई ने अभी तक नहीं बताया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़