मात्र 2 मिनट में बिक गये आईपीएल फाइनल के टिकट

आपको सुनकर यकीन नहीं होगा कि इस बार हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल के सारे टिकट महज 2 मिनट यानी 120 सेकंड  में ही बिक गए हैं। बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बिना किसी नोटिस के टिकटों की बिक्री जैसे ही शुरू की कुछ सेकंडों में सारे टिकट बिक गए। अब कोई  BCCI के इस रवैये पर सवाल उठा रहा है तो कोई इसे आईपीएल की दीवानगी बता रहा है।

आपको बता दें कि आईपीएल का फाइनल मैच रविवार 12 मई को खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटनैशनल स्टेडियम में होगा। टिकटों की बिक्री के समय अकसर स्टेडियम की क्षमता को भी ध्यान में रखा जाता है। राजीव गांधी इंटनैशनल स्टेडियम की क्षमता 35 हजार दर्शकों की है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टिकट के दाम क्रमशः 1000, 1500, 2000, 2500, 5000, 10000, 12500, 15000 और 22500 थे। लेकिन केवल  1500, 2000, 2500 और 5000 के टिकट ही बेचे गये जबकि 12500, 15000 और 22500 वाले टिकटों का क्या हुआ? कुछ पता नहीं चला। बस इसी बात को लेकर बवाल मचा हुआ है।

इस बारे में हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन (HCA) के कार्यकारी समिति के एक अधिकारी ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह काफी चौंकाने वाला है कि फाइनल मैच के सभी टिकट मात्र 2 मिनटों में कैसे बिक गये? इस बात के लिए बीसीसीआई को जवाब देना चाहिए'। जबकि टिकट बेचने वाली इवेंट्सनाउ का कहना है कि,' इस बारे में मैं अधिक जानकारी नहीं दे सकता। इस बारे में बीसीसीआई जवाब देह है। हम नहीं।'

अगली खबर
अन्य न्यूज़