खांसी के दवाओं के नाम पर नशीली दवाओं की बिक्री

खांसी की दवाईयों के नाम पर नशे की दवाईयों की तस्करी करने के आरोप में  मुंबई एंटी-नारकोटिक्स विभाग ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के पास से पुलिस ने 3560 बोटलें जब्त की है, जिसकी कुल किमत 7 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस उपायुक्त शिवदीप लांडे ने इसकी जानकारी दी।

12th के बाद अब 10th का भी पेपर हुआ लीक, तीन गिरफ्तार

टैंपो से बरामद की गई बोटल

शहर के अलग अलग रास्तों से नसीली पदार्थों की तस्करी की जा रही है जिसका खुलासा शिवदीप लांडे ने किया। विभाग को इसकी खबर मिलते ही घाटकोपर युनिट के पुलिस निरीक्षक शेलके को नशीले पदार्थ की बिक्री के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद शिवदीप लांडे के नेतृत्व में पुलिस ने नी हजिरत रेहमत अली खान (21) नाम के टैम्पो चालक को गिरफ्तार किया।एंटी-नारकोटिक्स विभाग को इस टैम्पो चालक के पास से 1760 कोरेक्स के बोटल मिले। इस बोटल की किमततीन लाख 50 हजार बताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

एमडी ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार

शहर में कॉलेजो के युवको में एमडी ड्रग्स की तस्करी करनेवाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दानिश आसिफ सैय्यद (23), काशी गुप्ता (21) नाम के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से पुलिस ने 109 ग्राम एमडी बरामद किये है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़