12th के बाद अब 10th का भी पेपर हुआ लीक, तीन गिरफ्तार


12th के बाद अब 10th का भी पेपर हुआ लीक, तीन गिरफ्तार
SHARES

अभी हाल ही में बारहवीं बोर्ड का पेपर लीक होने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि दसवीं बोर्ड का पेपर भी लीक हो गया है। दसवीं का पेपर सोशल मीडिया में लीक हो गया है। इस मामले में अंबोली पुलिस ने केस दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और 8 लोगों से पूछताछ कर रही है। यही नहीं पुलिस ने 11 मोबाइल फोन भी जब्त किये हैं।


यह भी पढ़ें : 12वीं का प्रश्नपत्र लीक: नाबालिग लड़का और एक युवती सहित कुल 5 गिरफ्तार


 पेपर से पहले बच्चे कर रहे थे नकल 

मिली जानकारी के अनुसार अंबोली इलाके में स्थित एमवीएम स्वामी मुक्तानंद हाईस्कूल में सोमवार को सामाजिक विज्ञान, और हिस्ट्री पॉलिटिकल साइंस-प्रथम का का पेपर था। छात्रों को हॉल क्रमांक 16 में बैठने की व्यवस्था की गयी थी। परीक्षा होने के कुछ ही समय पहले जब स्कूल की टीचर संध्या विलास पवार निरीक्षण के लिए पहुंची तो उन्होंने देखा कि हॉल के बाहर कुछ छात्र मोबइल और किताब लेकर बैठे हुए थे और बार-बार किताब और मोबाइल देख रहे थे। शक के आधार पर जब संध्या नजदीक गई तो गौर से देखने पर उन्हें मोबाइल में प्रश्नपत्र दिखा। मतलब छात्रों के मोबाइल में वह प्रश्नपत्र तह जिसका वे एग्जाम देने वाले थे।


पुलिस ने लिया हिरासत में 

संध्या ने तत्काल इसकी खबर प्रिंसिपल को दी. हालांकि प्रिंसिपल ने छात्रों को परीक्षा दिलाने के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने इन छात्रों को आईपीसी की धारा 5,6,7,8 और महाराष्ट्र बोर्ड और नक़ल रोकथाम कानून 1982, 66(D) के तहत केस दर्ज किया।

तीन अन्य भी गिरफ्तार 

मामले की गंभीरता को देखे हुए पुलिस निरीक्षक रविंद्र सालुंखे और एनकाऊंटर स्पेशलिस्ट दया नायक की तीन में जांच में नकल कराने वाले रैकेट के तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इन तीनों के पास से पुलिस ने 11 मोबाइल बरामद किया। यही नहीं 8 छात्रों को भी हिरासत में लिया गया है जो नकल कर रहे थे। अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें