क्रूज़ ड्रग्स पार्टी मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान(Shaharukh khan) के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। NCBने आर्यन से क्रूज में उनकी मौजूदगी को लेकर लंबी पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। आर्यन खान के अलावा उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी गिरफ्तार किया गया है।
क्या है मामला
मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप (Cruise drugs) में शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी केअधिकारियों ने छापेमारी की। छापेमारी के बाद एनसीबी ने आर्यन खान समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया था।सभी से पूछताछ के बाद आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को गिरफ्तार किया गया।
कौन हैं अरबाज मर्चंट?
ड्रग्स मामले में अरबाज मर्चेंट का नाम सबसे बड़ा माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि अरबाज मर्चेंट ही आर्यन खान को इस क्रूज पर लेकर आए थे। बताया जाता है की अरबाज मर्चेंट के फोन की चैट से उनके ड्रग्स कनेक्शन का पता चला है। जिसके बाद एनसीबी इसकी जांच में लगी हुई है।
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
NCBने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा हैं।
यह भी पढ़े- क्रूज़ में चल रही थी ड्रग पार्टी, NCB की रेड में बड़े अभिनेता का बेटा भी पकड़ में