दाभोलकर हत्या मामला: सीबीआई को मिली शरद कलसकर की कस्टडी

  • संतोष तिवारी & सूरज सावंत
  • क्राइम

नालासोपारा हथियार बरामदगी मामले में एटीएस द्वारा गिरफ्तार किये गए शरद कलसकर की सीबीआई को सौंपने की मांग बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंजूर कर ली। दरअसल यह मांग खुद सीबीआई ने डॉ. नरेंद्र दाभोकलर मर्डर केस में पूछताछ के लिए की थी। इसके पहले सीबीआई की इस मांग को कोर्ट ने इंकार कर दिया था।

मिली सीबीआई कस्टडी 

आपको बता दें कि नालासोपारा हथियार मामले में एटीएस ने वैभव राऊत, सुधन्वा गोंधलेकर और शरद कलसकर को गिरफ्तार किया था। सोमवार को इन तीनो की हिरासत की अवधि समाप्त हो गयी। इसे देखते हुए सीबीआई ने कोर्ट से पूछताछ के लिए सीबीआई की हिरासत में देने का अनुरोध किया। जिसे कोर्ट ने मान लिया। अब इन तीनों को एटीएस, सीबीआई के हवाले कर देगी। दाभोलकर हत्या मामले की जांच सीबीआई ही कर रही है।

पढ़ें: डाॅ. दाभोलकर मर्डर केस: हत्यारे नहीं पहचानते थे दाभोलकर को, फिर कैसे की हत्या?

सीबीआई करेगी पूछताछ 

सीबीआई दाभोलकर हत्या मामले में सचिन अंधुरे और कलसकर को आमने सामने बैठा कर पूछताछ करना चाहती है। अब जबकि सीबीआई की मांग को कोर्ट ने मान लिया है कि तो सीबीआई अपनी पूछताछ में सभी कड़ियों को जोड़ कर इस मामले में आरोपियों के खिलाफ और भी पुख्ता सबूत तैयार करेगी।

पढ़ें: सीबीआई को नहीं मिली शरद कलसकर की रिमांड

अगली खबर
अन्य न्यूज़