मुलुंड में फिल्म गोलमाल-3 का उंगलीमैन

  • सूरज सावंत & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

मुलुंड में घटी एक घटना को सुनकर आपको फिल्म गोलमाल-3 के अभिनेता अजय देवगन का वह सीन याद आ जाएगा जिसमें अजय देवगन को अंगुली दिखाने पर वह उस शख्स की अंगुली तोड़ देते थे जो उन्हें उंगुली दिखाता था। इसी से मिलती जुलती घटना मुलुंड में भी घटी जहां एटीएम फ्राड के आरोप में फंसे एक रोमानियाई नागरिक ने एक पुलिस अधिकारी की अंगुली इसीलिए काट खाई क्योंकि अधिकारी उससे अंगुली दिखाकर बात कर रहा था।  

क्या है मामला?

मुलुंड में कुछ दिन पहले एटीएम मशीन में कार्ड स्कैनिंग करके कई लोगों के खाते से लाखों रूपये विथड्रा करने की घटना घटी थी। इस मामले में नवघर पुलिस ने यूपी के नोएडा से मरीन दुमित्रु ग्रामा और लोलेन लुसियन मिलु नामके दो रोमानियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया था। इन्हे गिरफ्तार करके मुंबई लाया गया लेकिन पुलिस पूछताछ में ये दोनो सहयोग नहीं कर रहे थे। ये बार-बार पुलिस को झूठा बयान देकर परेशान कर रहे थे। पुलिस की पूछताछ से परेशान होकर मरीन दुमित्रु ने एक पुलिस अधिकारी की अंगुली काट खाई, क्योंकि बार-बार पुलिस अधिकारी मरीन दुमित्रु को उंगुली दिखाकर बात कर रहे थे और यह उंगुली दिखाना दिमित्रु को नागवार गुजरा।

संबंधित स्टोरी : ATM फ्रॉड : मुंबई में चोरी करने वाले दो विदेशी दिल्ली से गिरफ्तार

पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार 

इन दोंनो को इसके पहले 2015 में भी एटीएम फ्राड के केस में गिरफ्तार किया गया था। उस समय इनके पास से 28 लाख रूपये सहित 497 नकली एटीएम कार्ड बरामद हुए थे। कुछ समय जेल में रहने के बाद इनको जमानत मिल गयी थी लेकिन जेल से निकलने के बाद इन्होने फिर से यही गोरखधंदा शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ें : एटीएम मशीन का करते हैं उपयोग, तो पढ़िए यह खबर

कैसे दिया था अंजाम?

आपको बता दें कि मुलुंड के एक प्राइवेट बैंक के एटीएम में 17 और 18 दिसंबर की रात को इन दोनों ने स्कैनर और सीसीटीवी की सहायता से कई लोगो के एटीएम कार्ड का क्लोन बनाया और उनके खातों से लाखों रूपये निकाल लिए। इस मामले में पुलिस ने अब तक इन दोनों सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया था।

अगली खबर
अन्य न्यूज़