ATM फ्रॉड : मुंबई में चोरी करने वाले दो विदेशी दिल्ली से गिरफ्तार

आरोप है कि ये दोनों नागरिक नवघर इलाके के एक ATM से कई ग्राहकों का डाटा चोरी कर उसका क्लोन ATM कार्ड तैयार किया और फिर उससे कैश विड्रा कर लिया।

ATM फ्रॉड  : मुंबई में चोरी करने वाले दो विदेशी दिल्ली से गिरफ्तार
SHARES

एक तरफ सरकार ऑनलाइन व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए काफी जोर-शोर से प्रचार प्रसार कर रही हैं तो दूसरी तरफ ऑनलाइन फ्राड को रोकने में नाकाम भी साबित हो रही है। इसी कड़ी में नवघर पुलिस ने 2 रोमानियन नागरिकों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये दोनों नागरिक नवघर इलाके के एक ATM से कई ग्राहकों का डाटा चोरी कर उसका क्लोन ATM कार्ड तैयार किया और फिर उससे कैश विड्रा कर लिया। गुरुवार रात को इन दोनों आरोपियों को दिल्ली से मुंबई लाया गया।

क्या था मामला?

मुलुंड के नवघर परिसर में स्थित महिंद्रा कोटक बैंक के एक एटीएम से 2 रोमानियन नागरिको ने कई लोगों का डाटा चुरा लिया था। उसके कुछ दिन बाद ही लगभग 58 नागरिकों के खाते से पैसे अपने आप विड्रा हो गए। जिसकी शिकायत लोगों ने नवघर पुलिस में की थी। इस मामले में जब पुलिस ने जाँच शुरू की तो उन्हें आरोपियों के दिल्ली में होने की बात पता चली। नवघर पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई और तीन दिनों की ट्रैप के बाद किसी तरह से उन दोनों रोमानियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। इनके नाम मरिन दुमीत्रू ग्रामा व लोलेन लुसियन मिलू हैं। दोनों आरोपियों को दिल्ली कोर्ट में हाजिर किया गया और कोर्ट से उन्हें मुंबई पुलिस की रिमांड में रखने की मांग की गई, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर दिया।


यह भी पढ़ें : एटीएम कार्ड क्लोनिंग मामले में बल्गेरियन नागरिक गिरफ्तार


किस तरह से चोरी को दिया अंजाम?

मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों नागरिकों ने 17 और 18 दिसंबर को एटीएम में स्कैनर और सीसीटीवी की सहायता से एटीएम कार्ड की क्लोनिंग तैयार कर कुछ ही दिन में 58 लोगों के खाते से लाखो रूपये की रकम विड्रा कर ली थी। आरोपियों के अनुसार रात के समय जब एटीएम में कोई गार्ड नहीं था तब इन आरोपियों ने 12 से 1 के बीच में या चोरी किया था।


यह भी पढ़ें : पहले एटीएम पर किया हाथ साफ... फिर गोवा में की मस्ती


पहले भी कर चुके हैं चोरी

यह दोनों आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में यह भी बताया कि इसके पहले 2015 में इसी तरह के एक मामले में इन दोनों सहित इनके एक और साथी को सजा हो चुकी है। उस समय इनके पास से पुलिस ने 28 लाख रूपये और 497 नकली एटीएम कैद जब्त किया था, लेकिन दोनों जमानत मिलने के बाद फिर से इस गोरखधंधे में लिप्त हो गए। इनका तीसरा साथी काफी शातिर था उसके ऊपर 22 से भी अधिक सायबर क्राइम दर्ज था।




Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें