अभिनेत्री प्रिति जिंटा छेड़छाड़ मामला: नेस वाडिया को मिली जमानत!

  • मुंबई लाइव टीम & मुंबई लाइव नेटवर्क
  • क्राइम

प्रीति जिंटा के साथ छेड़छाड़ के मामले में मुंबई पुलिस ने उनके पूर्व प्रेमी और बिजनेसमैन नेस वाडिया के खिलाफ 200 पेज की चार्जशीट फाइल की है। हालांकी नेस वाडिया को कोर्ट ने 20,000 के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। मामला 2014 का है जहां  प्रीति जिंटा के साथ छेड़छाड़ की यह घटना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान 30 मई 2014 को वानखेड़े स्टेडियम में हुई थी। 

प्रिया प्रकाश वारियर को सुप्रीम कोर्ट से राहत , किसी भी FIR में कोई भी कार्रवाई नहीं

मुंबई पुलिस ने इस मामले में करीब चार साल बाद कोर्ट में 200 पेज की चार्जशीट फाइल की है।साथ ही धारा 506 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है।13 जून 2014 को मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई इस शिकायत में प्रिटी ने आरोप लगाया था कि 30 मई की रात वानखेडे स्टेडियम में आईपीएल मैच के दौरान वाडिया ने उनसे अभद्र व्यवहार किया था। 

मैग्नेट महाराष्ट्र सम्मलेन: जहाज बनाने वाले अमोल यादव के आएं अच्छे दिन, सरकार देगी जमीन

 प्रिटी का आरोप था कि नेस ने उनके चेहरे पर जलती सिगरेट फेंकी थी और कमरे में बंद कर दिया था। दूसरी तरफ, नेस वाडिया ने प्रिटी के आरोपों को सिरे से नकार दिया था।

अगली खबर
अन्य न्यूज़