कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को धमकी पुलिस में मामला दर्ज

  • मुंबई लाइव टीम & नितेश दूबे
  • क्राइम

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को मिली धमकी पर गृह मंत्रालय हरकत में आ गया है, मुंबई पुलिस ने गृह मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार को मामला दर्ज कर लिया है। प्रियंका चतुर्वेदी को ट्विटर पर उनकी 10 वर्षीय बेटी को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी. इस पर प्रियंका ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़े- अंधेरी ब्रिज हादसा- मोटरमैन चद्रकांत सावंत की सूझबूझ ने बचाये हजारों जान!

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुंबई पुलिस को एक मामला दर्ज करने, धमकी देने वाले की पहचान करने और कानूनी कार्रवाई करने को कहा है। मंत्रालय ने टि्वटर को अकांउट का ब्योरा देने को भी कहा है।पुलिस उपायुक्त दीपक देवराज ने कहा कि गोरेगांव पुलिस ने धारा 509 तथा आईटी एक्ट POCSO के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़े- जमीन घोटाले कोई लेकर कांग्रेस ने फडणवीस सरकार पर लगाया सबसे बड़ा आरोप, बीजेपी ने नकारा

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि प्रियंका के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले वही लोग हैं जिन्होंने कुछ दिनों पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्रोल किया था।

अगली खबर
अन्य न्यूज़