IPL पर फिर मंडराया आतंकी साया, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

आईपीएल पर फिर से एक बाद आतंकी साया मंडराने लगा है।  आईपीएल पर खतरे को देखते हुए वानखड़े स्टेडियम और उसके आसपास के इलाको की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।  दरअसल पुलिस को खुफिया सुत्रों से जानकारी मिली है की   वानखेडे स्टेडियम, हॉटेल ट्रायडेंट और उसके आस पास की रेकी पहले ही की जा चुकी है।  जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा दल किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहते है , लिहाजा अब पुलिस ने वानखड़े स्टेडियम और आसपास के इलाको की सुरक्षा को और भी तगड़ा कर दिया है।  

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा 

आईपीएल मैचों की सुरक्षा के लिए पुलिस को लिखित निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही स्टेडियम के आसपास होटल और रास्तों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। आईपीएल मैच होने के साथ साथ  देश में लोकसभा चुनाव भी चल रहे है , लिहाजा पुलिस और सुरक्षा दलों ने अपनी तरफ हर बारिक चीज पर नजर रखनी शुरु कर दी है।  

इसके अलावा, खिलाड़ी की बस की सुरक्षा के लिए बस के साथ साथ मार्क्‍समन गाड़ी को भी रखा गया है।  इसके साथ ही होटल और संबंधित लोगों को भी आदेश दे दिया गया है की मैच से पहले कोई भी अनजान वाहन किसी भी रास्ते के किनारे ना खड़े रहे।   टीम प्रबंधक की अनुमति के अलावा, यह सुझाव दिया गया है कि किसी भी व्यक्ति को खिलाड़ियों के पास जाने की अनुमति नहीं होगी।  

आईपीएल पर आतंकवादियों की नजर को देखते हुए वानखेड़े स्टेडियम के प्रत्येक गेट पर सहायक पुलिस आयुक्त, दो पुलिस निरीक्षक और कर्मचारियों की एक टीम तैनात की गई है।इसके अलावा, होटल के कमरे और स्टेडियम में बम डिटेक्टर की मदद से भी जांच की जाएगी।  

यह भी पढ़े- सतीश सबनीस ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता: मोहम्मद नुबेरशाह शेख तीसरे साल भी जीते

अगली खबर
अन्य न्यूज़