कड़ी सुरक्षा के बाद भी नये साल पर ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले बढ़े

कमला मिल में 1 अबव होटल में आग लगने के बाद भी , मुंबई पुलिस ने पिछले साल की तुलना में 31 दिसंबर ड्रींक एंड ड्राइव के कई मामले पकड़े। पिछलें साल ड्रींक एंड ड्राइव के 565 मामले दर्ज किये गए थे तो वहगी इस साल इसमें बढ़ोत्तरी देखी गई है। इस साल 50 अधिक लोगों को ड्रींक एंड ड्राइव के मामलों में पकड़ा गया है।

बिना सरकारी आदेश के सिगरेट की दुकानों पर अब नहीं मिलेंगे चॉकलेट,चिप्स सहित कई सामान

कितनें लोगों पर कार्रवाई

शराब पिकर नए साल पर गाड़ी चलाने पर मुंबई पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर की रात को 615 लोगों पर मामला दर्ज किया। इन सभी लोगों पर ड्रींक एंड ड्रांइव की कार्रवाई की गई।

अब त्योंहारों में 11 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें

सुरक्षा के थे पुख्ता इंजताम

नये साल के मौके पर मुंबई पुलिस ने चप्पे टप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे। रेस्टॉरंट, पब और बार पर पुलिस की सख्त निगाहें थी और इसके साथ ही हर आने जानेवाले की चेकिंग की जा रही थी। डेढ हजार से अधिक पुलिस बल को सुरक्षा में लगाया गया था। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट के गाड़ी चालने के 199, तेज स्पीड से गाड़ी चलाने के मामले में 2 , नो पार्किंग में खड़े 620 मामले भी दर्ज किये।

अगली खबर
अन्य न्यूज़