Advertisement

बिना सरकारी आदेश के सिगरेट की दुकानों पर अब नहीं मिलेंगे चॉकलेट,चिप्स सहित कई सामान


बिना सरकारी आदेश के सिगरेट की दुकानों पर अब नहीं मिलेंगे चॉकलेट,चिप्स सहित कई सामान
SHARES

अब जल्द ही पान और सिगरेट की दुकान पर चॉकलेट, चिप्स, सॉफ्टड्रिंक्स, बिस्किट और टॉफी की बिक्री बंद हो सकती है। बच्चों को तंबाकू उत्पादों से दूर रखने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा एक प्रस्ताव पेश किया गया है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संदर्भ में राज्य सरकारों को चिट्ठी लिखी है। अब दुकानों को तंबाकू उत्पाद बेचने के लिए म्युनिसिपल अथॉरिटी से इजाजत लेनी होगी।

क्या है मामला
बिजनेस न्यूजपेपर इकनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के अनुसार केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि पान की दुकानों पर टॉफ़ी, चिप्स, बिस्किट और सॉफ्टड्रिंक जैसे प्रॉडक्ट्स की बिक्री बंद हो।

लेना होगा लाइसेंस
मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि अब दुकानदारों को स्थानीय प्रशासन (म्युनिसिपल अथॉरिटी) से तंबाकू उत्पादों के लिए लाइसेंस लेना होगा, बिना इसके वे दुकानदार तंबाकू वाले उत्पाद नहीं बेच सकेंगे। राजस्थान ने इस मामले में पहल करते हुए राज्य में तंबाकू का कारोबार करने वालों के लिए लाइसेंस लेना जरूरी कर दिया है।

इसीलिए उठाया ये कदम
सूत्रों के अनुसार बच्चे पान की दुकानों से बिस्किट, चॉकलेट, चिप्स, शीतल पेय जब खरदीने जाते हैं तो वे भी तंबाकू कंपनियों द्वारा तंबाकू उत्पादों के प्रति आकर्षित होते है। उम्र कम होने के कारण उन्हें गलत-सही का पता नहीं होता और वे नशे की गिरफ्त में आ जाते हैं। ऐसे में सरकार का ने यह कदम उठाया है।

कंपनियों ने किया विरोध
सरकार के इस कदम का संबंधित कंपनियों ने विरोध करना शुरु कर दिया है। कंपनियों का कहना है कि बिक्री पर पाबंदी नहीं लगानी चाहिए।कंपनी की कुल बिक्री में पान दुकानों का योगदान 15-25 फीसदी तक है, जबकि एक रिपोर्ट के मुताबिक एफएमसीजी इंडस्ट्री की कुल बिक्री में पान दुकानों का योगदान 8-10 फीसदी है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

               

 

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें