करण जौहर की उस कथित नशे वाली पार्टी की होगी जांच, NCB ने भेजा समन

बॉलीवुड (bollywood) के निर्माता निर्देशक करण जौहर (karan jauhar) के घर हुई कथित रूप से ड्रग पार्टी (drug party) को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने समन भेजा है। NCB ने करण को पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया है। हालांकि करण को इस बात की छूट मिली है कि वे या तो खुद आ सकते हैं या अपने तरफ से किसी और को भी भेज सकते हैं।

करण जौहर को NCB की तरफ से बुधवार को समन भेजा गया था। NCB ने करण जौहर से उस इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है, जिस गैजेट्स से पार्टी वाला वीडियो शूट किया गया था। साथ ही उस पार्टी में कौन-कौन लोग शामिल हुए थे। क्या कोई निमंत्रण कार्ड भी भेजा गया था, आदि तमाम तरह की जानकारियां आज यानी शुक्रवार, 18 दिसंबर को ही देने के लिए कहा गया है।

आपको बता दें कि साल 2019 में निर्माता निर्देशक करण जौहर के घर पर आयोजित हुई एक पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, वरुण धवन, शकुन बत्रा, जोया अख्तर, अर्जुन कपूर, अयान मुखर्जी, दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन जैसे सेलिब्रेटी नजर आए थे। बताया जा रहा था कि, इस वीडियो को करण जौहर ने ही शूट किया था। इस वीडियो के वायरल (viral video) होने के बाद से ही हड़कंप मच गया।

उस समय अकाली दल (akali dal) के नेता मनिंदर सिंह सिरसा करण जौहर को बॉलीवुड ड्रग कार्टेल का किंग बताते हुए उन पर कार्रवाई करने की मांग की थी।

हालांकि करण जौहर ने खुद को सभी आरोपों से निर्दोष बताया और सफाई देेते हुुुए कहा कि, वे न तो ड्रग्स लेते हैं और न ही प्रमोट करते हैं। उन्होंने इस पार्टी में ड्रग्स को परोसे जाने और ड्रग्स लेने सहित सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था।

अगली खबर
अन्य न्यूज़