महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट किया जारी, 99.95 फीसदी छात्र हुए पास

महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra board) के 10वीं के नतीजे (result) शुक्रवार को घोषित किए गए। इस साल कुल रिकॉर्ड 99.95 फीसदी छात्र पास हुए हैं। शिक्षा बोर्ड ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी।

इस साल 10वीं की परीक्षा कोरोना (covid19) के कारण रद्द कर दी गई थी। यह रिजल्ट छात्रों के दसवीं कक्षा (ssc exam result) के मूल्यांकन और उनके नौवी कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणामों के आधार पर घोषित किए गए।

10वीं के रिजल्ट में कोंकण के छात्रों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। इस साल परीक्षा के लिए कुल 16 लाख 58 हजार 624 छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

बोर्ड ने जानकारी दी है कि जिन छात्रों ने ग्रेड सुधार योजना के तहत वर्ष 2021-22 की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, उनका परिणाम तैयार नहीं हुआ है। चूंकि परीक्षा को इन छात्रों के लिए उपलब्ध दो अवसरों में नहीं गिना जाएगा, इसलिए इन छात्रों के लिए अगले एक / दो अवसर उपलब्ध होंगे।

 परिणाम की विशेषताएं

- कोंकण मंडल का 100% परिणाम

-957 छात्रों का शत प्रतिशत रिजल्ट

- नागपुर का रिजल्ट सबसे कम

- प्रदेश में 368 छात्रों को एटीकेटी

विभाग अनुसार प्रतिशत

कोंकण - 100 प्रतिशत

पुणे - 99.96 प्रतिशत

नागपुर - 99.84 प्रतिशत

औरंगाबाद - 99.96 प्रतिशत

मुंबई - 99.96 प्रतिशत

कोल्हापुर - 99.92 प्रतिशत

अमरावती - 99.98 प्रतिशत

नासिक - 99.96 प्रतिशत

लातूर - 99.96 प्रतिशत

परिणाम निम्न लिंक पर उपलब्ध है

http://result.mh-ssc.ac.in

www.mahahsscboard.in


अगली खबर
अन्य न्यूज़