10वीं की परिक्षा के लिए अब ई हॉल टिकट

फरवरी में शुरू होने वाले SSC यानी की कक्षा 10वीं की परिक्षा के लिए ई हॉल टिकट बुधवार से राज्य शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एज्युकेशन बोर्ड मंगलवार को बताया की हॉल टिकट स्कूल लॉग-इन डिटेलव के साथ ही उपलब्ध होंगे।

कोई भी फिस नहीं लेने का आदेश

बोर्ड ने इसके साथ ही सभी स्कूलों को आदेश भी दिया है की वह हॉल टिकट डाउनलोड करे और अपने छात्रों को इसकी प्रिंट दे। बोर्ड से इसके लिए स्कूलों को किसी भी तरह का कोई भी फिस नहीं लेने का आदेश दिया है। हॉल टिकट के प्रिंट देने के साथ ही स्कूलों हॉल टिकट पर प्रिसिपल का हस्ताक्षर और स्कूल का स्टैप भी देगा।

अगर छात्रों को हॉल टिकट में कोई भी बदलाव करना होगा तो वह पहले स्कूल को इसका एप्लिकेशन देंगे और फिर स्कूल इस एप्लिकेशन को आगे बढ़ाएगा। अगर छात्र से हॉल टिकट की कॉपी खो जाती है तो स्कूल फिर हॉल टिकट का प्रिंट आउट निकालकर छात्र को दे सकता है लेकिन उसके उपर लाल इंक से ड्युपलिकेट लिखा होना चाहिए।

यह भी पढ़ेमुंबई के 235 सार्वजनिक शौचालयों में लगाई जाएंगी सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें

अगली खबर
अन्य न्यूज़