IDOL में प्रवेश के लिए गड़बड़ी शुरु

  • नितेश दूबे & नम्रता पाटील
  • शिक्षा

मुंबई विश्वविद्यालय के छात्रों की सुविधा के लिए आइडल में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो रही है , जिसके लिए छात्रों को अब मुंबई विश्वविद्यालय के कलिना कैंपस में बार बार चक्कर लगाने पड़ रहे है। आईडल में प्रवेश की आखिरी तारिख 31 अगस्त है जिसके कारण इतने कम समय में छात्रों का प्रवेश पाने के लिए अब छात्र भागादौड़ी कर रहे है।

मुंबई विश्वविदद्यालय में कई तरह के कोर्स के प्रवेश ऑनलािन किे जा रहे है। हालांकी इसके बाद भी आइडल में प्रवेश लेनेवाले छात्रों को विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे है। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद भी छात्रों को किसी भी तरह का पीएनआर नहीं मिल रहा है और साथ ही छात्रों से भुगतान भी नहीं लिया जा रहा है।

सिनेट सदस्य सुप्रिया कारंडे का कहना है की एक तरफ जहां देश में डिजिटल इंडिया की बात हो रही है तो वही दूसरी ओर छात्रों को अपने प्रवेश के लिए बार बार विश्वविद्यालय परिसर के चक्कर लगाने पड़ रहे है। विश्वविद्यालय परिसर में बार बार छात्रों को चक्कर लगाने से उसका समय भी ज्यादा लगता हौ आर परिसर में छात्रों की गर्दी भी लगती है।

यह भी पढ़े-  17 नंबर का फॉर्म भरने की तारीख की बड़ी समय सीमा

यह भी पढ़े- कॉलेजो में बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस का निर्णय सिर्फ कागजों पर!

अगली खबर
अन्य न्यूज़