Advertisement

17 नंबर का फॉर्म भरने की तारीख की बड़ी समय सीमा


17 नंबर का फॉर्म भरने की तारीख की बड़ी समय सीमा
SHARES

महाराष्ट्र शिक्षा मंडल ने उन छात्रों के लिए खुशखबरी दी थी जो फेल हो जाने अथवा किसी कारणवश अपनी पढाई पूरी नहीं कर पाए थे। ऐसे छात्रों को 17 नंबर का फॉर्म भर कर उसे 25 अगस्त तक जमा करना था लेकिन अब फॉर्म के जमा करने की तारीख को 10 सितंबर तक बढ़ा दी गयी है। इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन भरना होगा। शिक्षा विभाग के इस कदम से फॉर्म न भर पाने वाले अनेक छात्रों को राहत मिली है।


क्या था मामला?

महाराष्ट्र में हर साल 10वीं और 12वीं मिला कर एक से दो लाख छात्र 17 नंबर फॉर्म बाहर कर एग्जाम देते हैं। इसमें वे छात्र भी शामिल होते हैं जो 9 वीं अथवा 11वीं फेल हो जाते हैं या फिर किसी कारणवश अपनी नियमित पढाई पूरी नहीं कर पाते। इसीलिए इस बार राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल की तरफ से छात्रों को परीक्षा के लिए ऑनलाइन 17 नंबर फॉर्म भरना निवारय कर दिया गया है। पहले फॉर्म जमा करने की तारीख 30 जुलाई से 25 अगस्त तक थी, लेकिन कुछ कारणों से फॉर्म भरने की तारीख को बढ़ा कर 10 सिंतबर कर दिया गया और 11 सितंबर तक सभी फॉर्म भर कर शुल्क सहित संबंधित स्कूलों में जमा करना होगा,

10वीं परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को http://form17.mh-ssc.ac.in इस वेबसाइट पर तो 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को http://form17.mh-ssc.ac.in इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन भरना होगा।

आवेदन भरने वाले छात्रों के लिए अन्य सूचना 

  • आवेदन फॉर्म मराठी अथवा इंग्लिश भाषा में होगा।
  • आवेदन भरते समय छात्रों को स्कूल छोड़ने की मूल प्रति (अथवा झेरोक्स) आधार कार्ड, पासपोर्ट, साइज का फोटो फॉर्म पर लगाना आवश्यक है।
  • आवेदन भरने से पहले छात्रों को डॉक्युमेंट्स स्कैन करके उसे अपलोड करना होगा।
  • छात्रों को अपना मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी भी डालना आवश्यक होगा।
  • आवेदन भर कर इसे संबंधित में मेल पर भेजना होगा।
  • आवेदन भेजने के बाद उसका प्रिंट आउट, शुल्क पावती या फिर झेरॉक्स की दो कॉपी निकाल कर छात्रों को संबंधित स्कूलों की मदद से भरना होगा।
  • आवेदन भरने के बाद अगर छात्रों को कोई अड़चन आती है तो उसे छात्र 020-25705208 / 25676405/25705271 नंबर पर फोन करके दूर कर सकता है।
Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें