कला निर्देशक नितीन देसाई ने की आत्महत्या

मशहूर कला निर्देशक नितिन देसाई की आत्महत्या। उन्होंने मुंबई के पास कर्जत स्थित एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणो का अभी तक पता नही चला है।  (art director nitin desai commits suicide) देसाई की आत्महत्या से हिंदी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक फैल गया है

सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशक का राष्ट्रीय पुरस्कार

नितीन देसाई ने 'लगान', 'हम दिल दे चुके सनम', 'मिशन कश्मीर', 'देवदास', 'खाकी', 'स्वदेस' जैसी फिल्मों के लिए प्रोडक्शन डिजाइनर के तौर पर भी काम किया है। उन्होंने 2000 में 'हम दिल दे चुके सनम' और 2003 में 'देवदास' के लिए सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशक का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

इसलिए, उन्होंने फिल्म 'हरिश्चंद्र फैक्ट्री' के लिए सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशक के रूप में 'महाराष्ट्र राज्य फिल्म पुरस्कार' जीता। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच मे जुट गई है। 

यह भी पढ़े'दिल से बुरा लगता है' फेम कॉमेडियन देवराज पटेल की सड़क दुर्घटना में मौत

अगली खबर
अन्य न्यूज़