प्रिया प्रकाश वारियर को सुप्रीम कोर्ट से राहत , किसी भी FIR में कोई भी कार्रवाई नहीं

  • मुंबई लाइव टीम & मुंबई लाइव नेटवर्क
  • मनोरंजन

मलयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरों में बनी हुई है।  पहले तो अपने अदाओं को लेकर वह सोशल मीडिया पर छा गई , लेकिन इसके बाद कुछ संगठनो ने  प्रिया प्रकाश धार्मिक भावनाओएं आहत करने के सिलसिले में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसे रोकने के लिए  प्रिया ने   सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर की थी।  

सड़क पर साइकिल चला कर पापड़ बेचने वाला निकला बॉलिवुड का सुपरस्टार

सुप्रीम कोर्ट ने प्रिया प्रकाश के हक में फैसला सुनाते हुए हैदराबाद और मुंबई में दर्ज केस पर रोक लगा दी। और तेलंगाना, महाराष्ट्र के साथ ही शिकायतकर्ताओं से इस बारे में जवाब मांगा है।  प्रिया प्रकाश और 'ओरू अडार लव' के निर्माताओं के खिलाफ तेलंगाना और महाराष्ट्र में कथित तौर पर एक समुदाय की भावनाओं को आहत करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

पद्मावत के बाद अब कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' पर हो सकता है बवाल

प्रिया प्रकाश की मलयालम फिल्म 'ओरू अडार लव' 3 मार्च, 2018 को रिलीज होगी। इसी फिल्म के एक गाने में  प्रिया  की आदाओं ने लोगों को अनका दिवाना बना दिया।   आलम यह रहा कि इंस्टाग्राम पर प्रिया के फॉलोअर्स की संख्या में जैसे बाढ़ सी आ गई। 24 घंटे के भीतर प्रिया के फॉलोअर्स की संख्या 10 लाख से ऊपर पहुंच गई।

अगली खबर
अन्य न्यूज़