क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के जीवन पर आधारित बनी फिल्म सचिन – ए बिलियन ड्रीम्स सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले दिन में 8 करोड़ की कमाई की है। जहां इस फिल्म के प्रीमियर में क्रिकेटर से लेकर बॉलीवुड एक्टर्स ने शिरकत की। वहीं सचिन के साथ ओपनिंग करने वाले बल्लेबाज वीरेंद्र फिल्म की ओपनिंग करने में पीछे रह गए। वे इस प्रीमियर में हाजिर नहीं हो सके, इसके लिए उन्होंने फनी अंदाज में एक ट्वीट किया है "गॉडजी ने सचिन प्रीमियर (सचिन - ए बिलियन ड्रीम्स) के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन बीवी जी मुझे हॉलीडे पर ले गईं। गॉडजी तो प्रसाद चढ़ाने पर मान जाते हैं, लेकिन बीवी जी कहां मानती।"
इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे कह रहे हैं कि उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े होकर सचिन की बैंटिंग देखी है, लेकिन अब मौका है कि कुछ पैसे खर्च करके उनकी मूवी देखी जाए, तो मैं तो जरूर देखूंगा। साथ ही सहवाग ने कहा कि सचिन की फिल्म बच्चों को जरूर देखनी चाहिए। क्योंकि जो प्रेरणा उनकी मूवी से बच्चों को मिल सकती है वो कहीं और से नहीं।
आपको बता दें कि सचिन की फिल्म सचिन – ए बिलियन ड्रीम्स एक डॉक्यूड्रामा है। फिल्म में खुद मास्टर ब्लास्टर ने अपनी कहानी बयां की है। साथ ही बहुत से इंटव्यू का भी इसमें समावेश है। जिनमें से एक इंटरव्यू विरेंद्र सहवाग का भी शामिल है।
सचिन – ए बिलियन ड्रीम्स ट्रेलर
सचिन फिल्म का रिव्यू पढ़ने और देखने के लिए यहां क्किल करेंः कठिन परिश्रम का नाम है 'सचिन तेंदुलकर'