अगले 15 दिनों तक यहां देखे मुंबई का इतिहास !

15 अगस्त के मौके पर गेटवे ऑफ इंडिया पर राज्य सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में नेक्स्ट जेनेरेसन मानचित्रण प्रणाली का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम देवेंद्र फडणवीस के अलावा उद्योगमंत्री सुभाष देसाई, पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल, संरक्षण मंत्री प्रो .राम शिंदे, वित्त मंत्री दीपक केसरकर, सांसद अरविंद सावंत, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विधायक राज पुरोहित भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े- गोरखपुर कांड को शिवसेना ने बताया 'सामूहिक बाल हत्याकांड', सीएम और पीएम पर भी किया हमला

इस मौके पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा की प्रक्षेपण मानचित्रण प्रणाली के जरिए इतिहास को बढ़े ही आसानी और सहज तरिके से दिखाया जा सकता है। इस कार्यक्रम को 15 दिनों के लिए मुंबईकरो को दिखाया जाएगा। जिसके बाद इस कार्यक्रम पर आपले सरकार ऐप के जरिए लोगों की राय मांगी जाएंगी,जिसके बाद इसमें बदलाव किये जाएंगे।

इस कार्यक्रम के लिए हिंदी भाषा को अमिताभ बच्चन ने आवाज दिया है तो वहीं मराठी भाषा को नाना पाटेकर ने आवाज दिया है। इस कार्यक्रम का लुफ्ट आप अगले 15 दिनों तक रात 8 से 9 बजे के बीच ले सकते है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़