Advertisement

गोरखपुर कांड को शिवसेना ने बताया 'सामूहिक बाल हत्याकांड', सीएम और पीएम पर भी किया हमला


गोरखपुर कांड को शिवसेना ने बताया 'सामूहिक बाल हत्याकांड', सीएम और पीएम पर भी किया हमला
SHARES

गोरखपुर में हुए बच्चों की मौत के मामले में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखे संपादकीय में गोरखपुर की घटना को 'सामूहिक हत्याकांड' बताया और केंद्र के साथ साथ राज्य सरकार पर भी जम कर निशाना साधा है। शिवसेना का यह लेख उस समय आया है जब गोरखपुर कांड को लेकर  विरोधियों के निशाने पर पहले से ही बीजेपी है। बता दें कि गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में आक्सीजन की सप्लाई बंद किये जाने से लगभग 70 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी।

सामना के संपादकीय में गोरखपुर की घटना को स्वतंत्रता दिवस का अपमान बताया गया है। यही नहीं शिवसेना ने पीएम की 'मन की बात' का भी मजाक उड़ाया गया है। संपादकीय में लिखा गया है कि गरीबों के दुख का नेताओं पर असर नहीं होता। यही हमारे स्वतंत्रता की विपलता है। ये दर्द और वेदना ही गरीबों के 'मन की बात' है।शिवसेना ने कहा कि अगर यूपी में किसी दूसरे दल की सरकार होती तो केंद्र उसके खिलाफ ऐक्शन लेता।

शिवसेना ने लिखा है कि केंद्र में सत्ता परिवर्तन के बाद आम लोगों तथा गरीबों को लगा था कि उनकी जिंदगी में 'अच्छे दिन' आएंगे, लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी अस्पताल में न दवाइयां हैं और न ही सुविधाएं हैं और न ही ऑक्सीजन जैसी जरूरत की चीज है। सामना में आगे लिखा गया है कि इतने बच्चों की मौत होने पर भी राज्य ते स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ बेशर्मी से कहते हैं कि यहां अगस्त में बच्चे मरते ही हैं। इस शर्मनाक बयान के लिए इस मंत्री को तत्काल पद से हटाया जाना चाहिए।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें