आपका मन मोह लेगी टमाटर और मिर्च से बनी गणपति।

बप्पा के आगमन के बाद अब बप्पा के विदाई की भी तैयारियां भी शुरु हो गई है।  कोरोना के कारण इस साल भले ही लोग बड़ी बड़ी मुर्तियां ना बैठा पाए हो,  लेकिन लोगों ने अपने घरों में ही बप्पा को एक से एक बढ़कर रुप दिया है। जिस तरह बप्पा के स्वागत में लोगो ने किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं रखी, ठिक उसी तरह बप्पा को अलग अलग प्रकार से सजाकर लोगों ने बप्पा के लिए अपना प्रेम दिखाया।

कांदिवली में भी बप्पा का कुछ अनोखे तरीके से स्वागत किया गया। ईरानी वाड़ी के श्री सिद्धिविनायक एसआरए कोआपरेटिव सोसाइटी में भी इसी तरह बप्पा का स्वागत किया गया।

कांदिवली में रहनेवाले  बालगणेश पिल्ले और विजय लक्ष्मी पिल्ले ने सिर्फ टमाटर और मिर्ची का उपयोग कर अपने ही घर में  6  इंच से भी कम बप्पा की एक छोटी से मुर्ती बना डाली। बच्चों ने  दो तरह की मूर्तियां बनाई है। पहली टमाटर और मिर्ची से और दूसरी समाचार पत्र, अटा और गोंद के साथ।

 टमामर और मिर्ची से बनी इस गणपति को देखकर लोग एक अलग ही तरह का आनंद महसूस करते है। दरअसल इस साल कोरोना होने के कारण कई लोगों ने अपने ही घरों में बप्पा की मुर्ती का निर्माण किया।  

अगली खबर
अन्य न्यूज़