चप्पे चप्पे में तैनात पुलिस

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • उत्सव

मुंबई - मुंबई पुलिस बप्पा के विसर्जन में किसी भी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहती है। इसलिए मुंबई के चप्पे चप्पे में 14 हजार पुलिस तैनात की गई है।

बप्पा के आगमन में उनके भक्त जितनी खुशी जाहिर करते हैं उतने ही उत्साह से वे बप्पा का विसर्जन भी करते हैं। गुरुवार को दस दिन के बप्पा का विसर्जन होने वाला है। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मुंबई पुलिस पहले से चौकन्ना हो गई है।

इस दिन ट्रैफिक पुलिस भी चौकन्ना रहने वाली है। शहर की 49 सड़के वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहेंगी। 55 सड़कों पर वाहनों के लिए वन वे खुला रहेगा। इसके अलावा 18 सड़कों पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। वहीं 99 सड़कों पर पार्किंग बंद रहेगी। सुरक्षा के मद्देनजर इस मौके पर ड्रोन का उपयोग किया जाएगा। सडकों पर वॉच टॉवर भी बनाए जा रहे हैं। साथ ही तीसरी आंख यानी सीसीटीवी को इस साल काफी प्रमुखता दी गई है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़