अब उबर करगी फूड डिलीवरी, 'उबरइट्स' एेप शुरु

कैब सर्विस प्रदान करनेवाली उबर कंपनी अब लोगों को फूड डिलीवरी भी करेगी। कंपनी ने मंगलवार को अपनी फूड डिलीवरी सर्विस 'उबरइट्स' ऐप को लॉच किया। इसकी शुरुआत अभी सिर्फ मुंबई में होगी।

यह भी पढे- अब आप तय करेंगे रिक्शा और टैक्सी के किराए की दर

मुंबई में यह सेवा पवई से लेकर लोअर परेल और अंधेरी तक उपलब्ध होगी। मिनिमम ऑर्डर की कोई लिमिट नहीं होगी, लेकिन हर आर्डर पर 15 रुपए का डिलिवरी चार्ज लिया जाएगा। आप इस ऐप के जरिए कभी भी खाने का ऑर्डर दे सकते हैं। साथ ही आप बेबसाइटUberEATS.com से भी खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

यह भी पढे- परिवहन मंत्री का आवाहन, टैक्सी साफ ना हो तो ना बैठे

उबर के मुताबिक आम तौर पर 35 मिनट में डिलीवरी हो जाएगी। इसमें 20 मिनट बनाने और 15 मिनट डिलीवरी के लिए रखा गया है। उबर ने इसके लिए 200 हॉटलों से टाई अप किया है।


(नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिकिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़