Advertisement

परविहन मंत्री का आवाहन, टैक्सी साफ ना हो तो ना बैठे


परविहन मंत्री का आवाहन, टैक्सी साफ ना हो तो ना बैठे
SHARES

मुंबई - राज्य परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने लोगों से अपली की है की अगर काली पीली टैक्सी साफ सुथरी ना हो तो उसमे ना बैठे। शुक्रवार को दिवाकर रावते ने ये बयान विधान परिषद में दिया। दिवाकर रावते ने कहा की टैक्सी संगठनाओं के पदाधिकारियों से बार बार आवेदन करने के बाद भी अभी तक प्रवासियों को होनेवाली परेशानियों में कोई कमी नहीं आई है।

यह भी पढ़ेएप आधारित टैक्सीयों के लिए नियमावली

साथ ही राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधान परिषद में शुक्रवार को एलान किया की जल्द ही लोगों की सूविधा के लिए काली पीली टैक्सी एप भी लॉच किया जाएगा। विधान परिषद में काली पीली टैक्सी को लेकर हो ही चर्चा के दौरान सदस्यों ने टैक्सी में स्वच्छता और यात्रियों को होनेवाली परेशानी को मुख्य रुप से उठाया।

यह भी पढ़े- ‘ओला, उबर की छत के नीचे नहीं चलेंगी काली पीली टैक्सी’

किसान कामगार पक्ष के विधायक जंयत पाटील ने अपना अनुभव साझा करते हुए सदन को बताया की एक दिन उन्होने से किसी टैक्सी वाले से किसी स्थान पर छोड़ने को कहा , लेकिन टैक्सीवाले ने साफ मना कर दिया। बाद में पुलिस से शिकायत कर उसे पुलिस स्टेशन ले गया। अगर एक विधायक को इतनी तकलीफ हो सकती है तो फिर सोचिए आम आदमी कितना परेशान होता होगा?


(मुंबई लाइव एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें