कल्याण-डोंबिवली में गुरुवार को COVID-19 के 330 नए केस, 9 की मौत

कल्याण-डोंबिवली (Kalyan Dombivali) महानगरपालिका क्षेत्र में गुरूवार को COVID-19 के 330 नए केस सामने आए हैं। साथ ही इस बीमारी के चलते आज 9 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। बीते 24 घंटों में 309 लोक इस बीमारी से रिकवर हुए हैं और उन्हें डिस्चार्ज मिल गया है। 

कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में कोरोना रोगियों की कुल संख्या अब 23,547 हो गई है। इनमें से 4202 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 18,870 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण 475 लोगों की अपनी जान गवानी पड़ी है। 

यह भी पढ़ें: BMC ने शुरू की सेरो सर्वेक्षण चरण की दूसरी शुरुआत

कोरोना के नए 330 केस में से कल्याण पूर्व से 76,  कल्याण प. से 79, डोंबिवली पूर्व से 89, डोंबिवली प. से 25, मांडा टिटवाळा से 29, मोहना से 9 वहीं पिसवली से 5 केस सामने आए हैं। वहीं 16 मरीज टाटा आमंत्रा से, 16 रुग्ण वै.ह.भ.प. सावळाराम महाराज क्रीडा संकुला से, 8 मरीज बाज आर. आर. अल्पताल से,  12 मरीज पाटीदार कोविड केअर सेंटर से , 6 मरीज शास्त्रीनगर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। इसके अलावा बचे मरीज अन्य अस्पताल व होम क्वारेंटाइन के द्वारा रिकवर हुए हैं। 

यह भी पढ़ें: मीरा-भायंदर में बुधवार को COVID-19 के 178 नए केस, 4 की मौत

अगली खबर
अन्य न्यूज़