महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दादा भुसे की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र (maharashtra) में मंत्रियों के कोरोना (Covid19) से संक्रमित होने का मामला लगातार सामने आता जा रहा है। ताजा कड़ी में कृषि मंत्री दादा भुसे (Agriculture Minister Dada Bhuse tested corona positive) का नाम सामने आया है। कृषि मंत्री दादा भुसे की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसके बाद उन्हें मंगलवार की शाम मुंबई (Mumbai) में ब्रीचकैंडी (breach candy hospital) अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

कोरोना संक्रमित होने की जानकारी भुसे ने सोशल मीडिया के जरिये खुद ही लोगों को दी। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती होने के बाद उन्होंने उनके संपर्क आये हुए सभी लोगों से अपना कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है। भुसे ने बताया कि उनकी तबीयत ठीक है, किसी को घबराने की जरुरत नहीं है। वे जल्द ही ठीक होकर अपने काम पर लौटेंगे।

बता दें कि इसके पहले भी महाराष्ट्र के कई मंत्री कोरोना पाजीटिव पाए गए थे। इनमें लोकनिर्माण मंत्री अशोक चव्हाण, गृहनिर्माण मंत्री जीतेंद्र आव्हाड, सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे, वश्त्रोद्योग मंत्री असलम शेख, राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार सहित अन्य कई सारे नेता शामिल हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़