110 डेंगू के मरीज !

चिंचपोकली - अर्थर रोड स्थित कस्तूरबा अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर महीने में मुंबई से डेंगू के 2058 आशंकित मरीज और 160 डेंगू संकृमित मरीज के मामले सामने आए हैं। हलांकि चिकनगुनिया का एक भी मरीज सामने नहीं आया है। डेंगू के आशंकित 110 मरीज सिर्फ इ वॉर्ड से निकले हैं। विभाग द्वारा डेंगू, चिकनगुनिया व अन्य रोगों की जनजागृति के लिए पोस्टर्स, स्ट्रीट ड्रामा व माइक से जागृति फैलाने का काम किया जा रहा है। साथ ही रोगों से कैसे बचा जाए इसकी भी जानकारी दी जाती है। यह जानकीरी इ वॉर्ड के आरोग्य अधिकारी संदीप गायकवाड ने दी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़