NIA के एक कर्मचारी और उसकी बेटी को हुआ कोरोना

मुंबई स्थित NIA (national investigation agency) में काम करने वाले एक सहायक सब इंस्पेक्टर में कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव के लक्षण पाए गए हैं। चौकानें वाली बात यह है कि इसके साथ ही उनकी बेटी में भी कोरोना का लक्षण मिला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला सामने आने के बाद NIA के ऑफिस को सैनिटाइज किया गया है। इसके साथ ही दूसरे कर्मचारियों को होम क्वारनटीन में भेज दिया गया है।

इस बारे में एनआईए के प्रवक्ता ने कहा है कि ब्रांच को सील नहीं किया गया है। बता दें कि पहले ऐसी खबरें आई थीं कि ब्रांच को सील कर दिया गया है लेकिन अब एनआईए की तरफ से इसका खंडन कर दिया गया है।

महाराष्ट्र में कोरोना के कुल पॉजिटिव केस बढ़ कर 8500 से अधिक हो गए हैं और मुंबई में भी यह संख्या बढ़ कर 5500 से अधिक मरीज हो चुके हैं। मुंबई में कोरोना से अब तक 178 लोगों की जान जा चुकी है। मुंबई में पिछले 24 घंटों में 11 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि इसी दौरान मुंबई से 242 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। मुंबई के धारावी इलाके से शुक्रवार को कोरोना के 6 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटे में 1 और मौत हुई है।

आपको बता दें कि कई उपाय के बाद भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या राज्य में बढ़ती ही जा रही है। साथ ही मुंबई में भी लगातार यह संख्या बढ़ रही है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 394 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। साथ ही 18 लोगों की मौत की भी खबर सामने आ चुकी है। इसके अलावा राज्य में अब तक इस वायरस की वजह से 301 लोगों की जान जा चुकी है। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़