हड़ताल के समय दवाईयां खरीदने के लिए FDA ने जारी किये टोलफ्री नंबर

ई-फार्मेसी के विरोध में मुंबई सहित देश भर के मेडिकल स्टोर्स वालों ने एक दिवसीय दुकानों को बंद करने की घोषणा की है। मरीजों को दवा के लिए दर-दर भटकना न पड़े इसके लिए एफडीए ने कुछ टोलफ्री नंबर जारी किये हैं जिस पर फोन कर आप दवाइयां ले सकते हैं।

क्यों होगी हड़ताल 

आपको बता दें कि सरकार द्वारा ई- फार्मेसी को मंजूरी देने के विरोध में आॅल इंडिया आॅर्गनाइजेशन आॅफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के निवेदन पर देश भर के लगभग 7 लाख से अधिक दवाई विक्रेताओं ने एक दिन के लिए अपनी दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया है। इनक कहना है कि ई-फार्मेसी से इनका धंदा चौपट हो जाएगा। यह हड़ताल 28 सितंबर  गुरुवार रात 12 बजे से शुक्रवार रात 12 बजे तक जारी रहेगी।

पढ़ें: आज रात 12 बजे से मेडिकल स्टोर्स 24 घंटे के लिए बंद

एफडीए ने जारी किया नंबर 

इन 24 घंटों में मरीजों को दवाइयों के बगैर कोई परेशानी न हो इसीलिए एफडीए ने टोलफ्री नंबर साहित्य कुछ प्राइवेट नंबर भी जारी किये हैं। इस नंबर पर फोन करके लोग आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि दवा की दुकान उसके किस नजदीकी इलाके में खुली है। यह नंबर हैं- 

1800222365 (टोलफ्री)

022-2659 23662,

2659 2363,

2659 2364

2659 2365  

यह भी पढ़ें: अब 28 सितंबर को देशभर के फार्मासिस्ट और मेडिकल स्टोर्स वालों की हड़ताल

अगली खबर
अन्य न्यूज़